उत्तर प्रदेश

Flight diverted due to rain in Lucknow | लखनऊ में बारिश की वजह से विमान डायवर्ट किया गया: मस्कट से लखनऊ आने वाला विमान दिल्ली में भेजा गया, जबकि दिल्ली से लखनऊ का विमान बनारस डायवर्ट हुआ – Lucknow News

खराब मौसम की वजह से रविवार को लखनऊ आने वाले दो विमान को डायवर्ट किया गया। जबकि आधे दर्जन से ज्यादा विमान लेट हो गए। दिल्ली से लखनऊ आने वाले इंडिगो के विमान को बनारस डायवर्ट किया गया। वहीं मस्कट से लखनऊ आ रहा विमान हवा में करीब एक घंटे तक उड़ता रहा। ले

.

दोपहर दो बजे के करीब चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तेज बारिश शुरू हुई। इसकी वजह से विमानों का संचालन प्रभावित होने लगा। मस्कट से लखनऊ आने वाली ओमान एयरलाइंस की विमान संख्या WI 261 जो की दोपहर 14:15 पर मस्कट से लखनऊ पहुंचती थी लखनऊ एयरपोर्ट पर बारिश होने के चलते इसे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने की परमिशन नहीं मिली। यह विमान दिल्ली एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया गया

दिल्ली से आई फ्लाइट बनारस पहुंच गई

दिल्ली से लखनऊ आने वाली इंडिगो की विमान संख्या 6E 2113 को दोपहर 2.05 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड करना था। लेकिन खराब मौसम की वजह से उसको उतरने नहीं दिया गया। एयरपोर्ट प्रशासन ने फ्लाइट को बनारस डायवर्ट कर दिया। वहां यात्रियों को उतारा गया। हालांकि इससे यात्री काफी नाराज हुए। कुछ लोगों ने हंगाम भी किया।

यह फ्लाइट भी रही लेट

इसके अलावा करीब आधा दर्जन से ज्यादा फ्लाइट लेट भी रही। इसमें स्टार लिंक एयरलाइंस की विमान 1 घंटे, शाहजहां से लखनऊ आने वाली इंडिगो की विमान 50 मिनट, हैदराबाद से लखनऊ आने वाली इंडियन एक्सप्रेस की विमान एक घंटा 15 मिनट, मस्कट से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान एक घंटा, बेंगलुरु से लखनऊ आने वाली इंडिगो की विमान एक घंटा, गोवा से लखनऊ आने वाली इंडिगो की विमान 4 घंटे, मुंबई से लखनऊ आने वाली इंडिगो की विमान एक घंटा, हैदराबाद से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान 2 घंटे लेट रही।

एयरपोर्ट के बाहर भरा पानी

एयरपोर्ट के बाहर पार्किंग से बाहर निकलने के बाद पानी भर गया था। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई। बाइक और ऑटो वाले यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़। इससे पहले शनिवार को भी एयरपोर्ट के बाहर काफी ज्यादा पानी भर गया था।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button