उत्तर प्रदेश

Meeting regarding the third death anniversary of former CM Kalyan Singh | पूर्व सीएम कल्याण सिंह की तीसरी पुण्यतिथि को लेकर बैठक: 21 अगस्त को मनाया जाएगा ‘हिन्दू गौरव दिवस’, सुषमा खर्कवाल बोली- हिन्दुओं का गौरव हैं कल्याण सिंह – Lucknow News

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह ‘बाबू जी’ की पुण्यतिथि को लेकर रविवार को बैठक हुई। 21 अगस्त को मनाए जाने वाले ‘हिंदू गौरव दिवस’ के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय पर बैठक की गई। बैठक में बाबू जी की तीसरी पुण्यतिथि

.

लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बाबूजी ने सदैव ही हिंदू हितों की रक्षा की। उनकी भावनाओं का ख्याल रखा और अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण की राह को आसान किया। सही अर्थों में वो हिन्दू जनमानस के गौरव हैं। इसलिए हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि को ‘हिन्दू गौरव दिवस’ के रूप में मानने का निर्णय लिया गया है।

बैठक में स्व. कल्याण सिंह के पौत्र और बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने तैयारियों पर बात की। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को सुबह 11 बजे से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

सीएम होंगे मुख्य अतिथि

बता दें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे, जबकि कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक की भी मौजूद रहेंगे।

बैठक में आए वरिष्ठ नेताओं‌ ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए जनप्रतिनिधियों के साथ 21 अगस्त को आयोजित होने वाले ‘हिन्दू गौरव दिवस’ की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया। नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने कहा कि बाबू जी की तीसरी पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न जिलों से कार्यकर्ता एवं हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहेंगे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button