MP Kishori Lal reached the victim’s house in Rae Bareli | रायबरेली में पीड़ित के घर पहुंचे सांसद किशोरी लाल: बोले- परिवार के साथ हैं कांग्रेसी, डीएम-एसपी से निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे; गोली मारकर हुई थी हत्या – Raibareli News

रायबरेली में दलित युवक की हत्या का मामला तूल पकड़ लिया है। एक दिन पहले सपा सांसद ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। वहीं, आज अमेठी के सांसद सांसद किशोरी लाल शर्मा पीड़ित परिजनों से मिलने पर नसीराबाद के पिछवारिया गांव उसके घर पहुंचे। जहां उन्होंने पीड
.
उन्होंने कहा कि माननीय राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी की एक टीम आप लोगों से मुलाकात करने के लिए भेजी है। राहुल गांधी जी और कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता और पदाधिकारी आपके साथ हैं। आपके मामले को लेकर के हमारा प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी रायबरेली और पुलिस अधीक्षक से भी अभी मुलाकात करेगा और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करेगा। इस दौरान उनके साथ बाराबंकी के सांसद तनुज पुनिया, रायबरेली और अमेठी के जिला अध्यक्ष समेत कांग्रेस के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
अमेठी के सांसद सांसद किशोरी लाल शर्मा रायबरेली पहुंचे।
दरअसल, 11 अगस्त को दलित युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके 6 आरोपियों को जेल भेज दिया है। मुकदमे में सातवें आरोपी विशाल सिंह की गिरफ्तारी न होने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन भी किया, लेकिन 7वें आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई। मामला तूल पकड़ने पर एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के मोहनलालगंज लोकसभा सांसद आर चौधरी के साथ समाजवादी पार्टी के कई विधायकों का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिजनों से मुलाकात की थी।