4 feet high boundary wall of Hallet Maternity Hospital collapsed | हैलट जच्चा-बच्चा अस्पताल की 4फिट ऊंची बाउंड्री गिरी: देर रात तेज बारिश के बाद हुआ हादसा, मची हड़कंप – Kanpur News

बरसात के कारण जच्चा-बच्चा की गिरी दीवार।
कानपुर में शनिवार देर रात हुई तेज बारिश के बाद अचानक से हैलट अस्पताल की जच्चा बच्चा डिपार्टमेंट के पास 4 फीट ऊंची बाउंड्री भर-भराकर गिर पड़ी। अच्छी बात यह रही कि इस बाउंड्री के गिरने से किसी को भी चोट नहीं आई, जबकि जहां पर दीवार गिरी थी उसी के बगल मे
.
दीवार गिरने से मलवे में दबी स्कूटी।
इसके कुछ ही पलों बाद लगभग 4 मीटर लंबी और 4 फीट ऊंची दीवार अचानक से गिर पड़ी। इससे आसपास मौजूद तीमारदारों में हड़कंप मच गया। तभी वहां मौजूद गार्ड ने लोगों को शांत कराकर वहां से भीड़ को तीतर बितर किया।
दिन होता तो हो सकता था बड़ा हादसा
यदि ये घटना दिन में होती तो शायद बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि दीवार के ठीक पीछे ही लोग पेड़ की छांव के लिए वहां पर बैठ जाते हैं। इसके अलावा दीवार के ठीक दूसरी तरफ चाय का होटल बना हुआ है। दिन में वहां भी 8 से 10 लोग मौजूद रहते हैं। ऐसे में अगर दीवार गिरती तो किसी न किसी को गंभीर चोट जरूर लग सकती थी, लेकिन खास बात ये रही कि यह हादसा दिन की वजह रात को हुआ।