In Banda, miscreants shot a young man in the leg | बांदा में बदमाशों ने युवक के पैर में मारी गोली: गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर, भतीजे के साथ रिश्तेदारी जा रहा था – Banda News

बांदा में भतीजे के साथ बाइक पर सवार युवक पर बाइक से आए चार लोगों ने फायर झोंक दिया। जान बचाने के लिए दोनों चाचा और भतीजे वहां से भागे, लेकिन बदमाशों ने चाचा के ऊपर दोबारा फायर किया। जिससे गोली उसके पैर में जा लगी। घटना को अंजाम देकर बदमाश वहां से फरा
.
कमासिन थाना क्षेत्र अंतर्गत शमशुद्दीन पुर गांव के रहने वाले त्रिलोकचंद्र (45) शनिवार की देर रात बाइक से अपने भतीजे के साथ अपने गांव पिनखडी गांव रिश्तेदारी में जा रहा था। तभी रास्ते में एक जगह बाइक रोककर पेशाब कर रहे थे। तभी बाइक सवार सवार युवकों ने फायर कर दिया जिससे गोली त्रिलोकचंद के पैर में जा लगी। जिसकी वजह से वह घायल हो गया। उसे तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घायल त्रिलोक चंद्र बताया कि गोली किसने चलाई और क्यों चलाई वह खुद नहीं जानता। डॉ. विनीत सचान ने बताया कि त्रिलोकचंद नामक एक व्यक्ति को लाया गया है। बताया जा रहा है कि उसके बाएं पैर में गोली लगी है। उसका इलाज किया जा रहा है।