उत्तर प्रदेश

Bike stolen from Phoenix Mall in Lucknow | लखनऊ में फिनिक्स मॉल से बाइक चोरी: चोरों के हौसले बुलंद, भीड़भाड़ वाली जगह से हो रही गाड़ियां चोरी – Lucknow News

लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी की एक और घटना सामने आई है। चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए लोगों में काफी भय व्याप्त है लगातार चोरियों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। वहीं, स्थानीय लोगों का भी पुलिस से भी भरोसा उठता दिखाई दे रहा है।

.

पीड़ित मनोज कुमार रस्तोगी, निवासी शिवम नगर, मानस नगर, लखनऊ, ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी मोटरसाइकिल (CD. DLX. UP 32 DB 0541) सब्जी मंडी से सब्जी खरीदने के दौरान चोरी हो गई।

मनोज कुमार ने बताया कि 7 अक्टूबर की शाम करीब 7:30 बजे वह फिनिक्स मॉल के पास सब्जी मंडी गए थे। अपनी मोटरसाइकिल आदर्श कुष्ट आश्रम के गेट के पास पार्क करने के बाद, जब थोड़ी देर बाद वह वापस लौटे, तो उनकी बाइक गायब थी। काफी खोजबीन के बावजूद भी उन्हें उनकी मोटरसाइकिल नहीं मिली।

पीड़ित का कहना है कि यह चोरी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई है। उन्होंने थाना कृष्णा नगर में जाकर इस घटना की FIR दर्ज कराने और जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आस-पास के CCTV फुटेज खंगालने की कोशिश की जा रही है।

शहर में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाएं लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई हैं। वही कृष्णा नगर थाना प्रभारी पीके सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है सीसीटीवी के आधार पर चोर का पता लगाया जा रहा है

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button