Encounter between police and miscreants in Hapur | हापुड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक बदमाश गोली लगने से घायल, तीन बदमाश गिरफ्तार, चोरी की बंदूक बरामद – Hapur News

हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने इस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से चोरी की बंदूकें, तमंचा और नगद राशि बरामद की गई है।
.
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर पुलिस संदिग्ध लोगों और वाहनों की तलाशी कर रही थी। इसी दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश को पैर में गोली लगी, जबकि उसके दो साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान शहजाद (घायल), आसिम और प्रवेज उर्फ परवेज के रूप में हुई है।
प्रारंभिक पूछताछ में इन आरोपियों ने गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में तीन चोरी की घटनाओं और बुलंदशहर से एक बंदूक चोरी करने की वारदात को स्वीकार किया है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि ये बदमाश शातिर अपराधी हैं, जिन पर हापुड़, मेरठ और बुलंदशहर में चोरी, एनडीपीएस एक्ट, और आर्म्स एक्ट के तहत डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।