उत्तर प्रदेश

Arrogant Ravana burnt on pressing the button in Fatehpur | फतेहपुर में बटन दबाते ही जला अहंकारी रावण: 70 फुट रावण जलकर हुआ राख, फतेहपुर में जगह जगह हुआ रावण वध – Fatehpur News

फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील में दशहरा पर्व के अवसर पर ऐतिहासिक रावण वध देखने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ी। रामलीला मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में राम और रावण के बीच युद्ध का मंचन हुआ, जिसके बाद जिलाधिकारी रविंद्र सिंह के आदेश पर भगवान राम ने तीर चल

.

मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने संकट मोचन हनुमान मंदिर में आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस आयोजन में बिंदकी से विधायक जय कुमार जैकी, जहानाबाद विधायक राजेन्द्र पटेल, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल समेत कई प्रमुख लोग शामिल थे।

वहीं, शहर के अयोध्या कुटी मैदान में रावण वध का आयोजन भाजपा के पूर्व विधायक विक्रम सिंह की देखरेख में हुआ, जहां भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लगभग 9 बजे राम और रावण के बीच युद्ध का मंचन किया गया और भगवान राम ने जलते हुए तीर से रावण का वध किया। इस कार्यक्रम में भी भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद थे।

इसके अलावा, आबू नगर, पत्थर कटा चौराहा, मुराइन टोला, राधा नगर, और जयराम नगर जैसी विभिन्न जगहों पर भी रावण के पुतले का दहन किया गया।

ग्रामीण इलाकों में भी दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। किशनपुर कस्बे में झांकियों का आयोजन हुआ, वहीं असोथर कस्बे में पुलिस सुरक्षा के बीच झांकियों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई। इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को मीठा पान खिलाकर गले मिलकर शुभकामनाएं दीं, जिससे पूरे जिले में पर्व का उल्लास साफ नजर आया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button