Intercity train operation from Balrampur will be stopped from 15th | बलरामपुर से इंटरसिटी ट्रेन का संचालन 15 से बंद: 15 से 28 अक्टूबर तक संचालन किया गया निरस्त, गोरखपुर-गोंडा मार्ग पर कार्य के चलते रुकावट – Balrampur News

बलरामपुर जनपद से लखनऊ तक की ट्रेन यात्रा करने वाले यात्रियों को आने वाले दिनों में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। गोरखपुर से ऐशबाग जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन का संचालन 15 से 28 अक्टूबर तक रद्द कर दिया गया है, जिससे लखनऊ जाने वाले यात्रियों के लि
.
14 से 25 अक्टूबर के बीच गोरखपुर-गोंडा रेल मार्ग पर डोमिनगढ़-जगतबेला के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग कार्य और कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर तीसरे लाइन का कार्य प्रस्तावित है। इन कारणों से गोरखपुर से चलने वाली कुछ ट्रेनों का संचालन भी 28 अक्टूबर तक निरस्त कर दिया गया है।
इस दौरान, गोरखपुर से ऐशबाग जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन, जो प्रतिदिन सुबह 7.10 बजे चलती थी, का संचालन बंद रहेगा। इससे दैनिक यात्रियों को, जो इलाज या खरीदारी के लिए लखनऊ का सफर करते थे, बड़ी परेशानी होगी। अब उन्हें लखनऊ तक पहुंचने के लिए रोडवेज बसों का सहारा लेना पड़ेगा।
बंद रहेंगी ये ट्रेनें बहराइच स्पेशल और गोमती एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन भी इसी अवधि में बंद रहेगा। इससे बलरामपुर के लोगों को लखनऊ जाने में काफी दिक्कतें आएंगी।
सुविधा के लिए वैकल्पिक ट्रेनें डोमिनगढ़-जगतबेला के मध्य सिगनलिंग कार्य के कारण गोरखपुर-गोंडा वाया बलरामपुर मार्ग से कुछ अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों में दरभंगा एक्सप्रेस, सहरसा एक्सप्रेस, गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस, गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस और कई अन्य ट्रेनें शामिल हैं। ये ट्रेनें बलरामपुर से होकर गुजरेंगी, जिससे यात्रियों को कुछ राहत मिल सकेगी।