A 1-year-old girl was bitten by a snake in Unnao | उन्नाव में 1 साल की बच्ची को सांप ने डसा: शादी के 13 साल बाद कई मन्नतों से हुआ था जन्म, पिता गोद में लिए भटकता रहा – Unnao News

एक साल की बच्ची की सांप के डसने से मौत हो गई।
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के लम्बुई गांव के रहने वाली एक मासूम को घर के बाहर जहरीले कीड़े ने काट लिया। उसकी हालत बिगड़ती देख पिता उसे उपचार के लिए नजदीकी सीएचसी ले गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
.
उसके बाद भी उसका मन नहीं माना उसे बंगाली के पास झाड़फूंक करने ले गया, जहां उसने भी मृत बता दिया। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया घटना सूचना पर पहुंचे पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के लंबुई मजरा टांडा सातन गांव के रहने वाले दीपक शर्मा की लगभग एक वर्षीय बेटी सोनाली घर के बाहर खेल रही थी। परिजनों के मुताबिक तभी किसी जहरीले कीड़े ने उसे डस लिया। बच्ची का हालत खराब देख परिजन उसे सीएचसी फतेहपुर चौरासी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने सोनाली को मृत घोषित कर दिया।
बच्ची की मौत की जानकारी देता पिता।
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव पिता दीपक शर्मा उसके बाद अपनी बेटी को गांव के पास में ही बंगाली के पास लेकर गया, जहां उसने भी मृत घोषित कर दिया। पिता ने बताया कि 2010 में उसकी शादी हुई थी। उसके बाद से उसके बच्चे नहीं हुए। कई मंदिरों में मन्नत मांगी। 2023 में उसे यह बेटी हुई। आज सांप ने उसे डस लिया। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पिता दीपक की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।