One layer of the peak of Ram Mandir is complete | राम मंदिर के शिखर का एक लेयर पूरा: 29 लेयरों में बनेगा शिखर, पहली तस्वीर आयी सामने – Ayodhya News

अयोध्या में राममंदिर का शिखर का पहला लेयर बनकर तैयार
अयोध्या में रामजन्मभूमि पर राम मंदिर के शिखर निर्माण के पहले लेयर का काम पूरा हो गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने विजय दशमी की पूर्व संध्या पर राम मंदिर के शिखर निर्माण की तस्वीर जारी किया है। इसमें 4 तस्वीरें जारी की गई है।
.
शिखर निर्माण का काम नवरात्र के प्रथम दिन से शुरू हुआ था। तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय ने पहली शिला का पूजन किया था और इसके बाद पूरे लेयर में तराशी गई शिलाओं को उनके निर्धारितPaPPaम में रखवा कर सेट किया गया है ।
29 लेयरों में होगा शिखर का निर्माण
राम मंदिर की नींव की तरह शिखर का निर्माण भी एक -एक लेयर में किया जाएगा। शिखर का निर्माण करीब 29 लेयरों में होगा। इसके बाद शिखर अंतिम बिंदु का स्पर्श होगा। इस शिखर की घुमावदार परिधि/व्यास नीचे से ऊपर बढ़ते क्रम में घटती जाएगी।

शिखर के प्रथम तल की तस्वीर
161 फिट ऊंचे होगा शिखर
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अनुसार 161 फिट ऊंचा शिखर बनेगा। इसमें 45 फिट ऊंचा व पांच टन वजन का ध्वज स्तम्भ भी स्थापित किया जाएगा, जिस पर राम मंदिर की पताका फहराएगी। शिखर निर्माण के बारे में राम मंदिर के आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा का कहना है “निर्माण में स्थापत्य कला का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।” शिखर मार्च से पहले बनकर तैयार होगा।