A young man was bitten by a snake | युवक को सांप ने डसा: अस्पताल की जगह झाड़-फूंक कराने ले गए परिजन, मौत – Lalitpur News

ललितपुर में एक युवक को जानवरों का चारा रखते समय सांप ने काट लिया। इसके बाद परिजन उसे इलाज कराने की बजाय पहले झाड़-फूंक कराने ले गए, लेकिन वहां कोई आराम नहीं मिला और उसकी हालत और खराब हो गई। इसके बाद परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे
.
हालत में कोई सुधार नहीं हुआ
घटना कोतवाली महरौनी के ग्राम निवारी की है। जहां 50 साल के पन्नालाल को मंगलवार की शाम जानवरों को चारा देते समय सांप ने पैर में काट लिया। अंधेरा होने की वजह से पन्नालाल सांप को देख नहीं पाए, लेकिन थोड़ी देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, तो उन्होंने परिजनों को बताया।
परिजन इलाज की बजाय पन्नालाल को झाड़-फूंक कराने के लिए मध्यप्रदेश के एक धार्मिक स्थान पर ले गए, लेकिन वहां भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
बुधवार को जब पन्नालाल को मेडिकल कॉलेज लाया गया, तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पन्नालाल के छोटे भाई भगवानदास ने बताया कि उनका भाई बचपन से अपने मामा के पास ग्राम निवारी में रह रहा था।
पन्नालाल के एक बेटा और एक बेटी है। जिनमें से बेटा दिव्यांग है। वह खेती करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। इस घटना से पन्नालाल के परिवार में शोक की लहर है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।