उत्तर प्रदेश

Bareilly Lamp Lighting and Oath Ceremony at SRMS College B.Sc Nursing GNM students | SRMS कॉलेज में लैंप लाइटिंग एंड ओथ सेरेमनी: बरेली में B.Sc नर्सिंग जीएनएम के स्टूडेंट्स ने ली मानव सेवा की शपथ – Bareilly News

बरेली में श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ नर्सिंग में आज लैम्प लाइटिंग एंड ओथ सेरेमनी हुई। जीएनएम के 19वें बैच और बीएससी नर्सिंग के आठवें बैच के विद्यार्थियों ने लेडी विद द लैंप नाम से विख्यात फ्लोरेंस नाइटिंगेल से प्रेरणा लेते हुए मानव सेवा की शपथ ली

.

एसआरएमएस कालेज आफ इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च स्थित आडिटोरियम में लैम्प लाइटिंग एंड ओथ सेरेमनी का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन से हुआ। देव मूर्ति जी ने नर्सिंग के प्रोफेशन को मानव सेवा का पेशा बताया।

उन्होंने कहा कि इसी पेशे में 18 वर्ष की नर्स बुजुर्ग मरीज के लिए मां की तरह देखभाल करती है। बच्चे की तरह वह मरीज को दवाइयों खिलाने से लेकर उसका पूरा ध्यान रखती है। नर्स की सेवा से ही मरीज बीमारी से लड़कर स्वस्थ होता है। डाक्टर सिर्फ इलाज बताते हैं उनकी पूर्ति नर्स ही करती है और मरीज के स्वस्थ होने में 70 फीसद योगदान नर्स का ही होता है।

एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति जी ने ओथ सेरेमनी में शामिल सभी विद्यार्थियों और उनके परिजनों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इंसानियत की सेवा के इस प्रोफेशन को चुनना महान फैसला है। आप भाग्यशाली हैं कि ईश्वर ने आपको इस प्रोफेशन के जरिये समाजसेवा के लिए चुना है। उन्होंने अभिभावकों को भी भरोसा दिलाया कि आपके बच्चों का भविष्य एसआरएमएस में एकदम सुरक्षित है।

एसआरएमएस ट्रस्ट के शैक्षिक संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रसिद्ध हैं। यहां पढ़ाई के नाम पर सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं दिया जाता है बल्कि पहले दिन से ट्रेनिंग शुरू हो जाती है। उन्होंने इस पेशे में सफलता के लिए ट्रेनिंग के साथ इंसानियत, सेवाभाव को भी बेहद जरूरी बताया।

संस्थान की उपलब्धियों को बताया उन्होंने कहा कि किसी भी नर्स को सिम्पैथी, एम्पैथी और स्किल काबिल बनाती हैं। उसका सतर्क और जागरूक रहना मरीजों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मरीज को रोगमुक्त करने में डाक्टर का इलाज जरूरी है, लेकिन उससे ज्यादा महत्वपूर्ण है नर्स की ओर से मिलने वाली सिम्पैथी।

आज ली हुई शपथ को जीवन में हमेशा याद रखें और श्रेष्ठ ट्रेनिंग के साथ मानवसेवा के इस पेशे में अपना नाम रोशन करें।

इससे पहले एसआरएमएस कालेज ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल डा. मुथु महेश्वरी ने सभी का स्वागत किया और संस्थान की उपलब्धियों की जानकारी दी।

नर्सिंग सुपरिटेंडेंट अलियम्मा वीजी ने नर्सिंग के विद्यार्थियों को इस पेशे में अपनाने के लिए आशीर्वाद दिया और इस पेशे के महत्व को बताया। नर्सिंग ट्यूटर एलिश स्पेंसर ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। नर्सिंग कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल प्रोफेसर अनीश चंद्रन ने सभी अतिथियों का आभार जताया और धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम का संचालन तानिया चौहान और मोनिका चौधरी ने किया। इस मौके पर ट्रस्ट एडवाइजर इंजीनियर सुभाष मेहरा, मेडिकल कालेज के प्राचार्य एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डा.एमएस बुटोला, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. आरपी सिंह, पैरामेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डा.जसप्रीत कौर, ट्रेनिंग प्लेसमेंट एंड डेवलपमेंट सेल के निदेशक डा. अनुज कुमार और समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button